डीयू स्नातक में एडमिशन के लिए दूसरी सूची जारी, एक सीट पर 4 दावेदार, जानें कहां कितनी सीटें
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में स्नातक में दाखिले के लिए दूसरी सूची जारी कर दी गई. विद्यार्थी सीएसएएस पोर्टल पर लॉगिन करके लिस्ट में अपनी आवंटित सीट, कॉलेज और कोर्स का नाम देख सकते हैं. इस लिस्ट में DU ने 6,100 सीटों के लिए 24,869 विद्यार्थियों को दाखिले का मौका दिया है. यानी एक सीट पर 4 स्टूडेंट्स को मौका दिया गया है. 27 अगस्त शाम पांच बजे तक अभ्यर्थी सीट स्वीकार करके दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. 30 अगस्त तक फीस जमा करने की अंतिम तिथि है. विद्यार्थी https://ugadmission.uod.ac.in पर क्लिक करके सभी जानकारियां पा सकते हैं.
बताया जा रहा है कि करीब 6,100 सीटों में से यूनिवर्सिटी के टॉप 10 कॉलेजों की 2,295 खाली सीटें हैं. इन कॉलेजों के अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी के 30 से ज्यादा कॉलेजों में भी सीटें खाली हैं, जिसमें दूसरी लिस्ट के दावेदर एडमिशन ले सकते हैं.
तीन घंटे देरी से जारी हुई लिस्टः इससे पहले रविवार शाम पांच बजे आने वाली दूसरी सूची तकनीकी खामी के कारण जारी नहीं हो सकी थी. रात करीब आठ बजे जारी किया गया है. पहली सीट आवंटन सूची में 97,387 विद्यार्थियों को दाखिले का मौका दिया गया था, जिसमें से 83,000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने सीटें स्वीकार की थी. उसके बाद 65,843 छात्र-छात्राओं ने फीस जमा करके दाखिले की प्रक्रिया को पूरा किया था.
इन टॉप कॉलेजों मे बची है सीटे
पहली सूची में 52,838 छात्राओं और 44,549 छात्रों को मौका दिया गया था. इसमें 243 अनाथ बच्चे और 1339 सिंगल गर्ल चाइल्ड को भी दाखिले का मौका दिया गया था. बता दें, दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली और दूसरी सूची के दाखिले पूरे होने के बाद 29 अगस्त से नया सत्र शुरू होना है. इसके बाद ईसीए और स्पोर्ट्स कैटेगरी के दाखिले की सूची जारी की जाएगीI