“सरपंच ने शुरू किया नशे का धंधा, 10.60 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार”
हरदा। जिले में एमडी (ड्रग्स) की तस्करी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों के पास से 53 ग्राम एमडी (ड्रग्स) जब्त की गई, जिसकी कीमत 10 लाख 60 हजार है। सफेद रंग की कार भी जब्त की है, जिससे ड्रग्स की तस्करी की जाती थी। एक आरोपी हंडिया तहसील की ग्राम पंचायत बैड़ी का सरपंच है।
एसपी ने कहा सरपंच ने ही जिले में सबसे पहले ड्रग्स की तस्करी शुरू की थी। सिविल लाइन पुलिस ने तीनों आरोपीों को इंदौर रोड स्थित पुलिस लाइन स्थित हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है.
सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हंडिया थाना क्षेत्र के रेवापुर निवासी स्थाई वारंटी परमानंद पिता गोकुल प्रसाद विश्नोई (49 वर्ष) कार से हंडिया से हरदा की ओर आ रहा है।
आरोपी परमानंद पर पहले से ही आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत केस दर्ज था, जिसमें वह फरार चल रहा था। पुलिस ने कार से परमानंद सहित बैड़ी सरपंच रामदयाल पिता मंशाराम विश्नोई (62 वर्ष) और नीमगांव निवासी हरिशंकर पिता बालाराम विश्नोई (47 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया है।
लोअर की जेब में रखी थी ड्रग्स
तलाशी के दौरान परमांनद की लोअर की दाहिनी जेब से एक सफेद रंग की पन्नी मिली, जिसमें ड्रग्स था। कार में बैठे हरिशंकर और रामदयाल ने घबराकर अपने-अपने पास में रखी सफेद रंग पन्निया, जिसमें उसी प्रकार का पदार्थ भरा हुआ था रोड पर फेंककर भागने का प्रयास किया। पूछताछ में फेंकी गई पन्नी में एमडी ड्रग्स होना बताया गया।
परमानंद से 16 ग्राम कीमती 3 लाख 20 हजार, रामदयाल से 17 ग्राम कीमती 3 लाख 40 हजार तथा हरिशंकर से 20 ग्राम कीमती 4 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की गई। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से जेल भेजने के आदेश हुए।
ड्रग्स मुक्त किया जाएगा हरदा
एसपी अभिनव चौकसे ने इसी मामले को लेकर रविवार दोपहर तीन बजे एसपी कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की। एसपी चौकसे ने बताया कि रामदयाल बैड़ी का सरपंच है, जिसने जिले में एमडी ड्रग्स बेचने की शुरुआत की थी। सरपंच जैसे महत्वपूर्ण और सम्मानित पद पर रहते हुए जिले में नशे का करोबार करता है। एसपी ने कहा कि जल्द ही हरदा को ड्रग्स से मुक्त कर दिया जाएगा।