महाधिवक्ता छत्तीसगढ़ बिलासपुर कार्यालय में कई पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन की प्रक्रिया
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ महाधिवक्ता कार्यालय बिलासपुर में भर्ती निकली है. इस कार्यालय में विभिन्न 15 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन पदों पर नौकरी के लिए इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते हैं, जो इन पोस्ट की भर्ती के लिए पात्र हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं. जिस विभाग में यह भर्ती निकली है, वह कार्यालय महाधिवक्ता छत्तीसगढ़ बिलासपुर है.
इन पदों पर निकली भर्ती: यहां स्टेनो टायपि, वाहन ड्राइवर और प्यून के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली गई है. आवेदन शुरू होने की तिथि 19 सितंबर 2024 है. जबकि भर्ती के लिए आवेदन 5 अक्टूबर 2024 तक किया जा सकता है. सभी पदों पर भर्ती दैनिक वेतन के आधार पर यानि की दैनिक वेतन भोगी आधार पर होगी. इनमें 4 पद स्टेनोटायपिस्ट के लिए है. 4 पद वाहन चालक के लिए है. चपरासी के लिए 7 पदों पर भर्ती निकाली गई है.
स्टेनो टायपिस्ट पद के लिए योग्यता: स्टेनो टायपिस्ट पद के लिए मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से (10+2) परीक्षा पास होना आवश्यक है. पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा पास के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. अंग्रेजी स्पीड 60 शब्द प्रति मिनट की गति से होना आवश्यक है. मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग में एक साल का डिप्लोमा या फिर प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.
वाहन चालक पद के लिए योग्यता: वाहन चालक के पदों के लिए हाई स्कूल या 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है. हल्का वाहन चलाने का लाइसेंस (LMV) होना अनिवार्य है. इसके साथ ही वाहन चालन संबंधी कौशल परीक्षा ली जाएगी.
चपरासी पद के लिए योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड या स्कूल से कक्षा 8 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. सामान्य हिन्दी और सामान्य अंग्रेजी पढ़ने और लिखने संबंधी कौशल परीक्षा ली जाएगी.
पदों के लिए आयु सीमा: इन पदों के लिए वेतन बिलासपुर कलेक्टर की ओर से समय-समय पर निर्धारित की जाएगी. आयु सीमा 18 साल से 35 साल निर्धारित की गई है. छत्तीसगढ़ राज्य शासन की ओर से जारी किए गए परिपत्रों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट की पात्रता होगी. इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए इस www.advocategeneralcg.com वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.