छत्तीसगढ
रायपुर: वकील ने क्लाइंट को लगाया चूना, फर्जी हस्ताक्षर कर बेची गाड़ी
रायपुर। राजधानी में एक वकील ने अपने क्लाइंट के फर्जी हस्ताक्षर कर उसकी चारपहिया गाड़ी अपने नाम कर ली। वकील ने पहले उसके घर का इकरारनामा कर किसी और को बेच दिया था। थाने में शिकायत के बाद उसने राजीनामा किया, लेकिन वकील ने जेल से छुड़ाने के लिए प्रार्थी से कई जगह हस्ताक्षर लिए। इस वजह से उसे अपने क्लाइंट के हस्ताक्षर मालूम थे। उसने इसी बात का फायदा उठाया। खमतराई पुलिस के मुताबिक मामला 2 अप्रैल का है। धोखाधड़ी साबित होने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस के अनुसार आरोपी वकील मोहम्मद सुल्तान अहमद व आरटीओ एजेंट मो. परवेज दोनों फरार हैं। अनिल वर्मा ने अपनी जमानत कराने के लिए सुल्तान को अधिकृत किया था। सुल्तान ने इसी बात का फायदा उठाकर धोखाधड़ी की। दोनों आरोपी फरार हैं।