रायपुर उपचुनाव: चुनाव आयोग के निर्देशो की धज्जियां उड़ाई जानिए पूरा मामला
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा में आज यानि 13 नंवबर को उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने अपने मतदान केंद्र सुंदर नगर बूथ में वोट डाल दिया है। इसी बीच अब खबर सामने आई है, कि मतदान केंद्र के पास चुनाव आयोग के निर्देश की धज्जियां उड़ाई गई। चुनाव आयोग का सख्त निर्देश है कि, मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में कोई चुनाव पार्टी अपने झंडा बैनर या चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल नहीं करेगी। लेकिन, रायपुर के मतदान केंद्र पर इस नियम की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऑटो गाड़ी पर पार्टी के झंडा बैनर लगाकर मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचा जा रहा है। मतदान केंद्र के ठीक दरवाजे तक यह गाड़ियां पहुंच रही है। जिसके बाद मतदाताओं को लेकर पहुंचे ऐसे ऑटो गाड़ी से पार्टी का झंडा उतरवाया गया। बता दें कि, आज 2.70 लाख मतदाता 30 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगी। निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान के लिए 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दिव्यांग और महिला मतदाताओं के लिए खास तैयारी की गई है। जिसमें 10 संगवारी बूथ, एक दिव्यांग, पांच युवा प्रबंधित बूथ शामिल हैं। साथ ही वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं।