नई दिल्ली : दिग्गज भारतीय बल्लेबाज और पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ तो क्रिकेट से अलग हो चुके हैं लेकिन अब उनकी छाप छोड़ने के लिए बेटा तैयार है. द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को भारत की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है, जो ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के खिलाफ मल्टी फॉर्मेट सीरीज खेलेगी.
बीसीसीआई ने मीडिया स्टेटमेंट के जरिए भारत की अंडर-19 टीम की घोषणा की है. जो पुडुचेरी में वनडे मैच खेलेगी, जबकि चार दिवसीय मैच चेन्नई में खेले जाएंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मीडिया स्टेटमेंट में कहा, ‘जूनियर चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ आगामी मल्टी फॉर्मेट घरेलू सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम का चयन किया है. इस सीरीज में तीन 50 ओवर के मैच और दो चार दिवसीय मैच पुडुचेरी और चेन्नई में खेले जाएंगे.
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के मोहम्मद अमान वनडे सीरीज में भारत की अंडर-19 टीम की अगुआई करेंगे, जबकि सोहम पटवर्धन चार दिवसीय सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम की अगुआई करेंगे. समित द्रविड़ को दोनों टीमों में शामिल किया गया है. बता दें राहुल द्रविड़ के 18 वर्षीय समित दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और हाल ही में उन्होंने केसीएसए की महाराजा ट्रॉफी में अपनी पावर हिटिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया था.
वनडे सीरीज जहां 21 सितंबर से शुरू होगी, वहीं चार दिवसीय सीरीज 30 सितंबर से शुरू होगी.
वनडे सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम
रुद्र पटेल, साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान, किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह पंगलिया, समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान
चार दिवसीय श्रृंखला के लिए भारत U19 टीम
वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा, सोहम पटवर्धन (C), कार्तिकेय के पी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू , हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान