छत्तीसगढ
तेंदुकोना स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप! एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, मिलीं कई खामियां
महासमुंद। एसडीएम बाग़बाहरा उमेश कुमार साहू द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदुकोना का आज औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने आमजन से सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया। साथ ही मूलभूत सुविधाओ सहित दवाईयों की भी जानकारी व संधारित पंजियो का अवलोकन किया गया। उपस्थिति पंजी में अवकाश आवेदन पर सी. एल. दर्ज करने निर्देशित किया गया। निरीक्षण दौरान उन्होंने केन्द्र में बेहतर साफ-सफाई, प्रतिदिन बेडशीट को बदलना और वेस्ट मटेरियल को नियमानुसार प्रबंधन करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सभी डॉक्टर समय पर आएं। इस दौरान मेडिकल ऑफिसर रानू देवता, रूरल मेडिकल असिस्टेंट प्रीति अग्रवाल, जितेंद्र टांडेकर, स्टाफ नर्स किरण साहू, गायत्री साहू, आरएचओ रेखा दीवान, एमएलटी नरेश भोई उपस्थित थे।