पंचायत के सचिव जी के साथ हो गई ठगी, बैंक अकाउंट से उड़ा लिए 10 लाख रुपये..
ग्वालियर। साइबर फ्राड करने वाले बदमाशों ने गैस कनेक्शन का बिल कम करने के नाम पर पंचायत सचिव से 10 लाख रुपये ठग लिए। सबसे पहले पंचायत सचिव के पिता के मोबाइल पर अवंतिका गैस कंपनी का मैनेजर बनकर ठग ने काल किया और कहा कि गैस कनेक्शन का बिल कम हो जाएगा, खाते में 10 रुपये का ट्रांसफर करना है।
पंचायत सचिव ने इसके बाद बात की और अपना मोबाइल नंबर दे दिया। ठग ने जो गैस का बिल भेजा, उसमें सही जानकारी थी। यहीं से पंचायत सचिव झांसे में आ गए और गैस बिल नाम की जो एपीके फाइल वाटसएप पर भेजी थी, वह डाउनलोड कर ली।
क्राइम ब्रांच कर रही इस मामले की जांच
इसके बाद खाते से पांच-पांच लाख रुपये की रकम दो बार में कट गई। यह रकम हैदराबाद के कर्नाटका बैंक के खाते में पहुंची, जहां से इस रकम को ट्रांसफर कर दिया गया। क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है।
पंचायत सचिव के साथ ऐसे हुई ठगी
‘मैं मनोज शर्मा पुत्र दुर्गाप्रसाद शर्मा (उम्र 48 साल) निवासी 531 सुरेश नगर थाटीपुर का निवासी हूं। 27 नवंबर को शाम 6.18 बजे मेरे पिताजी दुर्गाप्रसाद शर्मा के मोबाइल नंबर पर मोबाइल नंबर 7007607311 से काल आया कि आपके घर पर जो अवंतिका गैस कंपनी का कनेक्शन है, उसका बिल कम करने के लिए आप 10 रुपये का भुगतान कर दीजिए।’
सचिव ने कहा- ‘यह बात पिताजी ने मुझे बताई। इस पर मेरी भी उससे बात हुई तो मुझसे भी यही बोला कि वह अवंतिका गैस कंपनी का मैनेजर है। उस कालर से 9236266790 से वॉट्सएप कॉल पर भी बात होती रही।’
‘इस दौरान उसने मेरे वाट्सएप नंबर पर वॉट्सएप नंबर 9236266790 से 6.53 मिनट पर शाम गैस बिल अपडेट एपीके फाइल 1.9 एमबी भेजी गई। मैंने जब अपने एसबीआई कार्ड से भुगतान करने के लिए जब खोला तो एक फार्म ओपन हुआ, जो भरने के बाद सबमिट नहीं हो रहा था, प्रोसेस चल रही थी। कॉलर बोला आप परेशान मत होइए, मैं प्रयास करता हूं।’
इसके बाद कालर ने मेरा मोबाइल नंबर भी डायवर्ट कर दिया और फिर बाद में सही कर दिया। 28 नवंबर की दोपहर आईएमपीएस व आरटीजीएस के मेरे मोबाइल पर मैसेज आए और पांच-पांच लाख रुपये खाते से कट गए। झांसी रोड थाने में मामले की लिखित सूचना दी, फिर साइबर क्राइम की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन शिकायत की। शिकायत दर्ज नहीं हो रही थी तो एसपी से मिले। फिर क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की।’
chhattisgarh news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ | raipur chhattisgarh news | cgnn chhattisgarh news | cg news raipur | vishudev shay news chhattisgarh | cg cm chhattisgarh news | chhattisgarh news in hindi | छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल | congress chhattisgarh news | digital chhattisgarh news | chhattisgarh 2025 news | news from chhattisgarh | chhattisgarh google news | chhattisgarh news headline | छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव टीवी | live chhattisgarh news | chhattisgarh naxalite news | online chhattisgarh news | today's news headlines of chhattisgarh | weather news of chhattisgarh | chhattisgarh news paper list | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार | छत्तीसगढ़ न्यूज़ से जुड़ी खबरें | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार वीडियो | chhattisgarh news website | chhattisgarh waqf board news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ 24