2 दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन…बाबा बागेश्वर पहुंचे मुख्यमंत्री आवास…धीरेन्द्र शास्त्री ने सीएम साय को दिया प्रदेश खुहाली का आशीर्वाद
रायपुर—बाबा बागेश्वर धाम संत धीरेन्द्र शास्त्री दो दिवसीय प्रदेश प्रवास के अंतिम दिन यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री साय के बुलावे पर आवास पहुंचे। इस दौरान प्रदेश के मुखिया ने आदर सत्कार किया। प्रदेश की खुशहाली और प्रगति का विष्णुदेव साय ने आशीर्वाद मांगा धूीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि सनातन धर्म रक्षा समेत प्रदेश की सम्पूर्ण जनता के हित के प्रदेश सरकार अच्छा काम कर रही है। उन्होने इस दौरान मुख्यमंत्री समेत उपस्थित सभी लोगों को अमन चैन और खुशहाली का आशीर्वाद दिया। साथ ही प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन बाबा बागेश्वर धाम यानी धीरेन्द्र शास्त्री अंतिम दिन बुलावे पर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे।
इस दौरान सीएम आवास में धीरेन्द्र शास्त्री का राजकीय अतिथि का सत्कार किया गया। करीब 2 बजे पहुंचकर शाम पांच बजे के बाद धीरेन्द्र शास्त्री आशीर्वाद देने के बाद बागेश्वर धाम लोट गए।धीरेन्द्र शास्त्री एक दिन पहले कवर्धा पहुूंचकर प्रस्तावित मंदिर निर्माण स्थल का भूमि पूजन किया। इसके बाद कांकेर पहुंचकर घर वापसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 22 लोगों को सनातन धर्म में प्रवेश कराया। मुख्यमंत्री के विशेष बुलावे पर सीएम आवास पहुंचकर आतिध्य को स्वीकार किया।
जानकारी के अनुसार बाबा बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री ने तीन घंटा मुख्यमंत्री समेत उपस्थित लोगों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने भी परिवार के साथ आशीर्वाद लिया। इस दौरान बाबा ने प्रदेश सरकार की रीति नीति की तारीफ की। उन्होने दुहराया कि प्रदेश सरकार आम जनता के हितों को लेकर सतर्क है। अच्छा काम कर रही है। प्रदेश में सनातन धर्म को मान सम्मान मिल रहा है। ना केवल साधु संत समाज बल्कि आम से लेकर खास तक खुशहाली का वातावरण है। मुख्यमंत्री से भेंट मुलाकात के दौरान बहुत ही विशेष लोग मौजूद थे।