ऑफिस के वर्क प्रेशर ने महिला कर्मी की ली जान’, मां के पत्र से हुआ खुलासा, नेताओं ने दी प्रतिक्रियाएं
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पुणे स्थित एक मल्टीनेशनल कंसल्टिंग फर्म की 26 वर्षीय कर्मचारी अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की मौत हो गई. मृतक की मां अनीता ऑगस्टीन का दावा है कि उसकी मौत अत्याधिक वर्कलोड के कारण हुई. इस बात का खुलासा अनीता ऑगस्टीन द्वारा कंपनी को लिखे एक पत्र से हुआ है.
कंपनी प्रमुख को लिखा गया यह दिल दहला देने वाला पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश फैल गया है. अनीता ऑगस्टीन ने बताया कि कैसे उनकी बेटी कथित तौर पर काम के प्रेशर में थी, जिसके कारण उसका हेल्थ प्रभावित हुआ और अंततः उसकी मृत्यु हो गई. उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी की ओर से कोई भी उनकी बेटी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ.
मामले की जांच जारी
इस घटना को लेकर श्रम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि असुरक्षित और शोषणकारी कार्य वातावरण के आरोपों की गहन जांच चल रही है. करंदलाजे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की दुखद मौत से बहुत दुखी हूं. हम न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और श्रम मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर शिकायत को अपने हाथ में ले लिया है.”
राजीव चंद्रशेखर ने घटना को दुखद बताया
वहीं, भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर की एक पोस्ट में कहा कि महिला की मौत को बहुत दुखद और परेशान करने वाली है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कंपनी में शोषणकारी वर्क एनवायरनमेंट के उनके परिवार के आरोपों की भी जांच की मांग की.
क्या बोले अजित पवार?
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि तनाव के कारण युवाओं की बढ़ती मौतों पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने ट्वीट किया कि मुझे उम्मीद है कि कंपनी सुधारात्मक कदम उठाएगी.
बता दें कि मार्च में कंपनी ज्वाइन करने वाली अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की 20 जुलाई को पुणे के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उन्हें थकावट की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह घटना इस हफते की शुरुआत में तब प्रकाश में आई जब उनकी मां अनीता ऑगस्टीन ने भारत में कंपनी प्रमुख को पत्र लिखा.