जांजगीर। अपनी ही भाई बहु को लोहे के पाइप से मारकर हत्या करने एवं मां को हत्या करने की नियत से गंभीर चोट पहुंचाने वाले निर्दयी पुत्र आरोपी को साइबर सेल एवं थाना चाम्पा ने चंद घंटे में गिरफ्तार किया किया है|
थाना चांपा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की है, आरोपी के विरुद्ध धारा 103,(1) 109 BNS के तहत त्वरित कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, बता दें कि आरोपी सूरज सिंह ठाकुर पिता स्वर्गीय सुंदर सिंह ठाकुर बैरियर चौक के पास खिड़सालीपारा चांपा का निवासी है|
एक और मामला में खुलासा थाना सारागांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोसमंदा कमरीद मुख्य मार्ग पर रात्रि में लूट करने वाले आरोपी को पकड़ने में साइबर सेल जांजगीर/थाना सारागांव पुलिस को सफलता मिली है, आरोपी के कब्जे से लुट की रकम नगदी 3000/₹ एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल को बरामद किया गया है|
Sorry, there was a YouTube error.