मध्यप्रदेश

सास ने बहू पर फेंकी गर्म सब्जी, गंभीर रूप से झुलसी…

उज्जैन। पारिवारिक विवाद को लेकर एक सास ने अपनी बहू पर गर्म सब्जी फेंक दी। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। उपचार के लिए उसे चरक भवन में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि महिला की ननद ने अपनी मां को भाभी के लिए कुछ कह दिया था। इससे नाराज होकर उसने सब्जी फेंक दी।

सुंदरबाई पत्नी मुकेश उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम भोरखेड़ी की सास प्रेमबाई ने पारिवारिक विवाद में गर्म सब्जी फेंक दी। गंभीर रूप से झुलसने पर सुंदरबाई को उपचार के लिए उज्जैन के चरक भवन में भर्ती करवाया गया।

महिला ने बताया कि दो दिन पूर्व उसकी ननद बतुलबाई निवासी बांसखेड़ी से हाटखेड़ी में लगने वाले हाट बाजार में मुलाकात हुई थी।

शाम को बतुलबाई ने अपनी मां प्रेमबाई को फोन लगाया और कहा कि भाभी हाट बाजार में मिली थी। उन्होंने मिलनी में रुपये नहीं दिए थे। इससे मेरा अपमान हो गया। इस बात को लेकर सास प्रेमबाई ने बहू पर गर्म सब्जी फेंक दी।

दो महिला यात्रियों के बैग से जेवरात व नकदी से भरे पर्स चोरी

नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। दो अलग-अलग ट्रेनों से महिला यात्रियों के बैग से लेडीज पर्स चाेरी हो गए। दोनों के पर्स में सोने-चांदी के जेवरात, नकदी व मोबाइल रखे हुए थे। इसके अलावा पुलिस ने जयपुर-मैसूर ट्रेन से दो मोबाइल चोरी करने वाले रतलाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है।

जीआरपी ने बताया कि राखी पुत्री हरिओम कुशवाह उम्र 24 साल निवासी शक्तिपुरम कालोनी खुड़ा जिला शिवपुरी मंगलवार को ग्वालियर-रतलाम इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में शिवपुरी से इंदौर की यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान राखी ने अपना लेडिज पर्स पिठ्ठू बैग में रख दिया था।

बैग को सीट के ऊपर की रैक पर रखा था। ट्रेन में राखी की नींद लग गई थी। अज्ञात बदमाश ने उसके बैग से पर्स निकाल लिया। पर्स में एक जोड़ कान की बालियां, एक चांदी की रिंग, दो हजार रुपये नकद व दस्तावेज रखे हुए थे। मामले में जीआरपी ने केस दर्ज किया है।

इसी प्रकार दिव्या पत्नी रूपकिशोर लोधी उम्र 23 साल निवासी ग्राम नगला जोधासिंह भरतपुर राजस्थान अपने ससुराल भरतपुर से सोमवार को इंदौर स्पेशल ट्रेन से अपने पिता सत्यनारायण नागौरा के साथ उज्जैन आई थी।

यहां रात अधिक होने पर प्लेटफार्म नंबर एक पर पार्सल आफिस के समीप ही सो गई थी। अज्ञात बदमाश ने दिव्या के बैग में रखा लेडिज पर्स चोरी कर लिया। जिसमें चांदी की पायल, चांदी का कंदौरा, सोने की नथनी, मांग का टीका, चार जोड़ सोने की बिछिया, बच्ची के पैर व हाथ के कडे व 2800 रुपये नकदी रखे हुए थे।

इधर मोबाइल चोर गिरफ्तार जीआरपी टीआइ सोहनलाल पाटीदार ने बताया कि सुमित पुत्र मंगतूराम निवासी नर्मदापुरम 29 अक्टूबर को जयपुर-मैसूर ट्रेन में सफर कर रहा था।

अज्ञात बदमाश ने उसके दो मोबाइल चोरी कर लिए थे। मामले में बुधवार को पुलिस ने संदीप महावर उम्र 23 वर्ष निवासी गांधी नगर रतलाम को गिरफ्तार कर उसके पास से दोनों मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया था। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy