रायपुर। छत्तीसगढ़ के धरसीवां में गोदावरी इस्पात लिमिटेड के द्वारा क्रिकेट कुम्भ का आयोजन किया गया। विधायक अनुज शर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा की उपस्तिथि में प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। इस अवसर पर विधायक इलेवन और गोदावरी पावर लिमिटेड के बीच प्रथम मुकाबला हुआ।जिसमें विधायक इलेवन ने अपनी शानदार पारी खेलते हुए 73 रन बनाए। जवाब में गोदावरी इस्पात महज 42 रन पर ही ढेर हो गई। धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने अपनी शानदार पारी खेलते हुए 26 रन बना कर नाबाद रहे। उल्लेखनीय है कि, धरसींवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टांडा के स्टेडियम में 3 दिसंबर मंगलवार को सुबह 11 बजे से मिलाप 2025, स्व. डॉ. एसके मिश्रा स्मृति पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (तेरहवें वर्ष) का आयोजन किया गया। जहां विधायक इलेवन और गोदावरी पावर लिमिटेड के बीच पहला मैच खेला गया।जिसमें विधायक इलेवन विजयी रही। इस प्रतियोगिता में पिछले वर्ष कुल 64 ग्राम पंचायतों की टीमों ने भाग लिया है।
विधायक इलेवन ने की पहले बैटिंग
प्रतियोगिता की शुरुवात GPIL11 और विधायक 11 के बीच खेल शुरुवात हुई। जिसमें विधायक इलेवन के कप्तान अनुज शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमे ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में विधायक अनुज शर्मा और जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कमल भारती ने ओपनिंग की। विधायक अनुज शर्मा ने 08 ओवर की मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 रन पर नाबाद रहे। कमल भारती ने 40 रन बना कर मैन आफ द मैच रहे।वहीं रैता सरपंच विद्याभूषण वर्मा दो ओवर में पांच रन दे कर चार विकेट अपने नाम किये और मैच में 31 रन से जीत दर्ज की।