10 हजार फीट ऊंचाई से महाकाल की नगरी रोमांचकारी अनुभव, 9 नवंबर से स्काई डाइविंग फेस्टिवल
भोपाल : मध्य प्रदेश पर्यटन की ओर से स्काइ डाइविंग फेस्टिवल के चौथे संस्करण का आयोजन इस बार उज्जैन में हो रहा है। यह नौ नवंबर से शुरू होगा। बार हवा में गोते लगाने का यह रोमांचक आयोजन लगातार तीन महीने तक चलेगा। प्रदेश में स्काइ डाइविंग के आयोजन की यह सबसे लंबी अवधि है। इससे पूर्व अलग-अलग शहरों में यह आयोजन अधिकतम 10 दिनों तक हुआ है।
10 हजार फीट की ऊंचाई से महाकाल की नगरी
बुधवार को फेस्टिवल की जानकारी देते हुए प्रदेश के संस्कृति और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि उज्जैन में नौ नवंबर से तीन माह तक पर्यटकों को 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी को देखने का रोमांचकारी अनुभव मिल सकेगा। इस दौरान स्काइ हाइट इंडिया द्वारा उच्चतम मानकों के साथ प्रशिक्षित स्काइ डाइवर के सहयोग से स्काइ डाइविंग कराई जाएगी, जो पूर्णतः सुरक्षित है।
एक ही शहर में फेस्टिवल तीन माह तक करने संबंधी सवाल के जवाब में पर्यटन मंत्री ने कहा कि उज्जैन में सर्वाधिक पर्यटक आते हैं और एयर ट्रैफिक कम होने की वजह से वहां स्काइ डाइविंग के अनुरूप प्रदेश के सबसे अच्छा माहौल है।
सुबह आठ से शाम पांच बजे तक रोमांच
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि स्काइ डाइविंग फेस्टिवल के तीन संस्करण काफी सफल रहे हैं। रोमांचक गतिविधि के प्रति पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए इस वर्ष उज्जैन में चतुर्थ संस्करण का आयोजन हो रहा है। उज्जैन में दताना हवाई पट्टी पर रोमांच प्रेमी असमान में गोते लगाने के रोमांच का अनुभव कर पाएंगे। स्काइ डाइविंग सुबह आठ से शाम पांच बजे तक चलेगा। आयोजन के तीन महीने में एक हजार से अधिक प्रतिभागियों के सम्मिलित होने की उम्मीद की जा रही है।
स्काइ डाइविंग के लिए विशेष विमान होगा
प्रमुख सचिव शेखर शुक्ला ने बताया कि स्काइ डाइविंग गतिविधियों का संचालन डायरोक्टरेट जनरल आफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) एवं यूनाइटेड स्टेट पैराशूट एसोसिएशन (यूएसपीए) द्वारा प्रमाणित संस्था स्काइ-हाइ इंडिया द्वारा किया जा रहा है। स्काइ डाइविंग में उपयोग किए जाने वाला एयरक्राफ्ट भी डीजीसीए में पंजीकृत है।
इस बार स्काइ हाइट इंडिया द्वारा स्पेशल स्काइ डाइविंग एयरक्राप्ट न्यू सेसना 182पी का प्रयोग किया जाएगा, जिसकी क्षमता कुल छह सदस्यों की है। यह विमान एक बार में दो प्रतिभागी और दो प्रशिक्षकों को 10 हजार फीट की ऊंचाई तक ले जाएगा।
एक डाइव का 30 हजार रुपया शुल्क
हवा में गोताखोरी के इस रोमांच का अनुभव करने के लिए पंजीयन शुरू हो गया है। पर्यटन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि आयोजक संस्था की वेबसाइट के जरिये पंजीयन कराया जा सकता है। एक व्यक्ति के एक बार डाइव करने के लिए 30 हजार रुपये का शुल्क देना होगा।