छत्तीसगढ
बच्चों को खिलाया छिपकली वाला खाना, 27 छात्राओ को फूड प्वाइजनिंग, उपचार जारी
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माता रुक्मिणी आश्रम की 27 छात्राओं को सोमवार को फूड पॉइजनिंग के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंडल संयोजक भूपति नक्का ने बताया की रविवार को माता रुक्मिणी आश्रम के बच्चों ने नाश्ते में खीर- पूड़ी खाई थी। उसके बाद दोपहर में चने की सब्जी खाई थी और रात में बच्चों के लिए पनीर की सब्जी बनी थी।
इसके बाद रविवार की रात में कुछ बच्चों को उल्टी-दस्त शुरू हो गए। बच्चों की हालत बिगड़ती देख अधीक्षक ने जिला अस्पताल में भर्ती किया है। सीएमचओ बीआर पुजारी ने बताया कि 27 छात्राओं में 5 को उल्टी-दस्त की शिकायत ज्यादा है। जिन्हें आईसीयू में भर्ती किया है। इलाज के दौरान जिला हॉस्पिटल में एक बेड पर तीन छात्राओं का इलाज किया गया। छात्राओं की तबियत खराब होने पर खाने की जांच की गई, तो खाने में छिपकली गिरी दिखी।