कोहली-गंभीर ने दिया भरपूर मसाला, मैदान के बीच बहस को लेकर खोला बड़ा राज, कहा – ‘मेरे झगड़े ज्यादा..
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को मौजूदा भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान विराट कोहली की कभी न देखी गई बातचीत का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में दोनों क्रिकेट एक-दूसरे के आमने-सामने बैठेकर एक दूजे से बाते करते हुए नजर आ रहे हैं.
विराट-गंभीर के इंटरव्यू का वीडियो जारी
बीसीसीआई ने गुरुवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, जिसे चेपक स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है, में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट से एक दिन पहले अपने एक्स हैंडल पर एक मिनट और 40 सेकंड का वीडियो शेयर किया. इसका पूरा वीडियो अभी तक रिलीज नहीं किया गया है.
इन दोनों के बीच बातचीत की झलक दिखाने वाले वीडियो में, जहां विराट कोहली ने गंभीर से पूछा कि जब आप बल्लेबाजी कर रहे होते हैं और विपक्ष के साथ आपकी थोड़ी बहुत बातचीत होती है, तो क्या आपको कभी ऐसा लगा कि यह आपके मूड को बिगाड़ सकता है और आप संभावित रूप से आउट हो सकते हैं या यह आपको अधिक प्रेरित करता है?
बीच मैदान पर हुई वहस पर क्या बोले दोनों
इसके जवाब में चेहरे पर मुस्कान के साथ गौतम गंभीर ने कहा, ‘आपने मुझसे ज़्यादा बहस की है. कोहली अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाए और अपनी भावनाओं को बाहर आने दिया, इसके बाद बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आप इस सवाल का जवाब मुझसे बेहतर दे सकते हैं. विराट कहते हैं, मैं बस पुष्टि चाहता हूं. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह गलत है, मैं चाहता हूं कि कोई कहे हां, यह सही तरीका है.
इसके बाद वीडियो के अंत में विराट कहते हैं, हमने काफी मसाला दे दिया. गंभीर भी इस पर सहमति जताते हुए हंस जाते हैं. आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चेपॉक स्टेडियम में बांग्लादेश सीरीज से पहले जमकर पसीना बहा चुकी है.