तीन बिल्डरों व उनके करीबियों से जुड़े 52 स्थानों पर आयकर का छापा, 10 लॉकर सहित तीन करोड़ रुपये नकद मिले..
भोपाल। आयकर विभाग की टीमों ने तीन बड़े बिल्डरों और उनके करीबियों से जुड़े 52 स्थानों पर छापेमारी की है। भोपाल में 49, इंदौर में दो और ग्वालियर में एक जगह छापा मारा गया है। भोपाल के त्रिशूल बिल्डर के राजेश शर्मा के आवास व अन्य स्थानों पर छापा डाला गया। सभी जगह मिलाकर तलाशी में 10 लाकर और तीन करोड़ रुपये नकद मिले हैं। ज्वेलरी भी मिली है जिसका मूल्यांकन किया जा रहा है।
- आयकर विभाग की लंबे समय से इन पर नजर थी। 52 स्थानों के लिए 52 टीमें बनाई गई थीं। यह टीमें 125 गाड़ियों में पहुंची थीं। सुरक्षा के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स के 500 जवानों को तैनात किया गया था।
- जिन बिल्डरों के यहां छापा पड़ा है उनमें त्रिशूल के अतिरिक्त, क्वालिटी और ईशान बिल्डर शामिल हैं।
- साथ ही इनसे जुड़े जमीन की खरीदी बिक्री का कारोबार और होटल व्यवसाय के कारोबार में लगे लोगों के यहां भी तलाशी अभियान चलाया गया।
- राजेश शर्मा का क्रशर का व्यवसाय भी है। साथ ही क्रशर संचालकों के संगठन के अध्यक्ष भी हैं।
- ग्वालियर में रामवीर सिंह सिकरवार के आवास पर कार्रवाई हुई है। वह प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। कुछ दिन पहले उनके यहां ईडी की रेड भी पड़ी थी।
यहां पर हुई छापेमारी
आयकर की टीम ने भोपाल में नीलबड़, एमपी नगर, कस्तूरबा नगर, होशंगाबाद रोड, 10 नंबर मार्केट, मेंडोरी, मेंडोरा, आरपीएम टाउन आदि में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इंदौर में राजेश शर्मा के फ्लैट व आदित्य गर्ग के यहां तलाशी ली गई है।
विधानसभा में भी उठा मामला
रियल एस्टेट कारोबारियों के यहां आयकर छापे का मामला विधानसभा में भी उठा। अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा, आयकर का छापा उसी ग्रुप पर पड़ा है, जिसके बारे में मैंने कई प्रश्न और ध्यानाकर्षण लगाए, पर सुनवाई नहीं हुई। कुणाल बिल्डर है, त्रिशूल बिल्डर है, काई शर्मा जी हैं। एक पूर्व मुख्य सचिव की बेनामी संपत्ति इन ग्रुप में लगी है।