छत्तीसगढ

कुंभ मेले का असर… यूपी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में 90 दिन की वेटिंग, कोहरे ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी..

रायपुर: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने जा रहे कुंभ मेले के चलते वहां जाने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में अभी से लंबी वेटिंग चल रही है। यात्रियों को तीन माह तक कंफर्म बर्थ नहीं मिल रही है।

दूसरी तरफ रेलवे ने सारनाथ एक्सप्रेस को दो महीने तक कोहरे के नाम पर अल्टरनेट रद कर दिया है। ऐसे में प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों के सामने संकट खड़ा हो गया है।

13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक लगेगा महाकुंभ – Mahakumbh 2025 Date

प्रयागराज में वर्ष 2025 में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक कुंभ का मेला लगने जा रहा है। इसमें देश-विदेश के साथ छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न राज्यों से भी श्रद्धालु शामिल होकर गंगा स्नान करते हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए कुंभ मेले में भंडारे और रहने की भी व्यवस्था प्रयागराज में की जाती है।

सारनाथ में सफर करते हैं सबसे ज्यादा यात्री –

  • छत्तीसगढ़ से प्रयागराज तक जाने वाली एकमात्र ट्रेन दुर्ग से रायपुर, भाटापारा, दाधापारा से परिवर्तित कर उसलापुर होकर जाने वाली दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस है, जिसमें कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है।
  • इसके कारण पूरे एक माह तक चलने वाले कुंभ मेले में कई यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। सारनाथ एक्सप्रेस के अलावा दुर्ग-नौतनवा, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस मानिकपुर से कट जाती है।
  • लाखों की संख्या में यात्री प्रयागराज तक जाने के लिए केवल सारनाथ में ही सफर करते हैं। रेलवे ने उत्तर भारत में ठंड और कोहरे को देखते हुए आने-जाने वाली करीब 77 ट्रेनों को रद कर दिया है।

तीन स्पेशल कुंभ मेला एक्सप्रेस से राहत –

रायगढ़ से वाराणसी मेला एक्सप्रेस 25 जनवरी शनिवार को दोपहर दो बजे रवाना होकर बिलासपुर, पेंड्रा रोड अनूपपुर होते हुए रविवार सुबह 5:10 बजे प्रयागराज छेवकी और 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से रायगढ़ के लिए 27 जनवरी सोमवार की सुबह 10:50 बजे रवाना होगी।

दुर्ग से वाराणसी के लिए कुंभ मेला एक्सप्रेस आठ फरवरी शनिवार की दोपहर 1:50 बजे रवाना होकर 2:20 को रायपुर, 3:02 बजे भाटापारा और 4:25 बजे उसलापुर होते हुए रविवार की सुबह 5:10 बजे प्रयागराज छेवकी और 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी, जबकि वाराणसी से 10 फरवरी सोमवार की सुबह 10:50 बजे रवाना होगी और मंगलवार तड़के 4:04 बजे रायपुर पहुंचेगी।

बिलासपुर से वाराणसी कुंभ मेला एक्सप्रेस 22 फरवरी शनिवार की सुबह 8:15 बजे रवाना होगी और 9:55 बजे रायपुर और रविवार की सुबह 5:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वाराणसी से 24 फरवरी सोमवार की सुबह 10 बजे रवाना होकर सुबह 7:20 बजे रायपुर पहुंचेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy