बिलासपुर में अवैध शराब का कारोबार हुआ ध्वस्त, सैकड़ों लीटर महुआ शराब जब्त
बिलासपुर जिले में कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा गनियारी क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई के दौरान 150 लीटर कच्ची महुआ शराब और 900 किलोग्राम महुआ लाहन लावारिस अवस्था में जब्त किया गया। इसी क्रम में तखतपुर के बंधा पंचायत में भी छापेमारी कर 105 लीटर महुआ शराब और 400 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें बंधा क्षेत्र तखतपुर निवासी बिंदु लहरिया और गनियारी निवासी कृष्ण कुमार वर्मा शामिल हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई प्रशासन की ओर से अवैध शराब कारोबार को खत्म करने के प्रयासों का हिस्सा है। कलेक्टर के सख्त निर्देशों के तहत विभाग ने अवैध गतिविधियों पर कड़ा शिकंजा कसते हुए नियमित रूप से इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिले में अवैध शराब के कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए इस तरह की मुहिम लगातार जारी रहेगी।