IIM मुंबई का 30वां AVARTAN महोत्सव 9 दिसंबर से शुरू, छात्र सीखेंगे बिजनेस से जुड़े मंत्र..
मुंबई। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मुंबई (IIM मुंबई) अपने प्रतिष्ठित वार्षिक बिजनेस महोत्सव AVARTAN 2024 के 30वें संस्करण की मेजबानी के लिए तैयार है। यह महोत्सव 9 से 12 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।
इसका मुख्य उद्देश्य उद्योग से जुड़े प्रमुख बिजनेसमैन, शिक्षाविदों और 8000 से अधिक बिजनेस स्कूल के छात्रों को एक मंच पर लाना है। इस महोत्सव में उद्योग से जुड़ी जानकारी और छात्र-नेतृत्व का रोमांचक मिश्रण देखने को मिलेगा।
इस महोत्सव के मुख्य आकर्षण
कीनोट कांफ्रेंस
इस साल के महोत्सव में कई प्रमुख सत्र में “प्रेरणा बिजनेस मीट” शामिल है, जिसमें BP Group के पूर्व कंट्री हेड साशी मुखंदन और Godrej Capital के MD और CEO मनीष शाह मुख्य वक्ता होंगे। इसके अलावा ग्रीन लैंटर्न सस्टेनेबिलिटी कांफ्रेंस और प्रेरणा स्ट्रैटेजी कांफ्रेंस भी आयोजित होंगे, जो सस्टेनेबिलिटी, रणनीति और तकनीकी के नए विचारों पर चर्चा करेंगे।
छात्रों के आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं
इस महोत्सव में छात्रों के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इनमें प्रेरणा जनरल क्विज और लक्षविज शामिल हैं, जो छात्रों की व्यापारिक समझ को परखेंगे। वहीं “ऑन-द-जॉब अचीवर्स कांटेस्ट” में कॉर्पोरेट क्षेत्र की उत्कृष्टता दिखाई जाएगी।
महोत्सव में इस पर रहेगी नजर
इस बार एक खास सेलेब्रिटी टॉक शो “Cita De La Prerana” होगा, जिसमें फिल्म निर्माता सुधीप्तो सेन को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा “प्रेरणा डेसिबल्ज” संगीत रात भी आयोजित होगी, जिसमें अमल मलिक लाइव परफॉर्म करेंगे।
महोत्वस में वर्कशॉप्स का आयोजन
छात्रों को वास्तविक दुनिया के अनुभव देने के लिए विविध वर्कशॉप्स भी होंगी, जिनमें “Ekatva: एक डाइवर्सिटी, इक्विटी और इनक्लूजन (DEI) वर्कशॉप” और “इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम्स” शामिल हैं। ये वर्कशॉप्स छात्रों को कॉर्पोरेट दुनिया के बारे में ज्ञान प्रदान करेंगी।
डायरेक्टर ने महोत्सव पर रखे विचार
IIM मुंबई के निदेशक प्रोफेसर मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि AVARTAN महोत्सव केवल एक उत्सव नहीं है, बल्कि यह विचारों और नवाचार का उत्सव है। हमारा उद्देश्य छात्रों को डायनामिक बिजनेस पर्यावरण में सफलता पाने के लिए तैयार करना है और अकादमिक और उद्योग के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है।
IIM मुंबई के बारे में
IIM मुंबई की स्थापना 1963 में हुई थी और यह भारत के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक है। यहां के छात्रों को ऑपरेशंस, एनालिटिक्स और सस्टेनेबिलिटी मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट शिक्षा मिलती है, और यह संस्थान भविष्य के लिए तैयार पेशेवरों को तैयार करने के लिए समर्पित है।