रायपुर। राजधानी रायपुर सहित रेंज का अपराध ग्राफ बढ़ने पर आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने थानेदारों की बैठक ली। आईजी–एसपी ने थानेदारों को तस्करों और आसामजिकतत्वों पर सख्ती करने का निर्देश दिया है। नए साल के जश्न में बाधा ना पड़े, इसलिए सभी थानेदारों को विजुअल पुलिसिंग करने का निर्देश जारी किया है।
गश्त पार्टी जाने के बाद अब जाएंगे थानेदार
एसएसपी सिंह ने थानेदारों को थाना में गणना करने और रात को गश्त पार्टी जाने के बाद थानेदारों को थाना छोड़ने का निर्देश दिया है। आर्थिक अपराध करने वाले आरोपियों को सख्ती बरतने का निर्देश दिया है। नशीली सामग्री बेचकर शहर का माहौल खराब करने वाले तस्करों पर कार्रवाई करने की बात थानेदारों से महकमें के वरिष्ठ अफसरों ने बोली है।