छत्तीसगढ
IAS अधिकारी सुबोध सिंह ने दी ज्वाइनिंग, सीएम सेक्रेटेरिएट में मिल सकती है पोस्टिंग
रायपुर। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 97 बैच के आईएएस अधिकारी सुबोध सिंह ने गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग में ज्वाइनिंग दी। इस दौरान उन्होंने मुख्य सचिव अमिताभ जैन से भी मुलाकात की। सुबोध सिंह वर्ष 2019 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। हाल ही राज्य सरकार के आग्रह पर डीओपीटी ने उन्हें छत्तीसगढ़ वापसी के लिए कार्यमुक्त किया। उनके साथ हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे अमित कटारिया को जल्द ही पोस्टिंग मिलने की संभावना है। इसके साथ ही सचिवों और अफसरों के विभागों में भी बदलाव हो सकता है।