पत्नी के चरित्र पर शंका करता था पति… रात में एक बार फिर हुआ झगड़ा और कर दिया सब कुछ खत्म
राजनांदगांव। बागनदी पुलिस ने चरित्र संदेह पर पत्नी की धारदार हथियार से हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। 32 वर्षीय पत्नी को मौत की नींद सुलाने के बाद आरोपी पति द्वारका यादव भाग निकला था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारका अपनी पत्नी सावित्री यादव के साथ पिछले एक साल से बागनदी में देव सिंह पडौती के मकान पर किराये में रह रहा था। हत्या से पहले पति पत्नी में विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में आरोपी ने गले और चेहरे में वारकर हत्या कर फरार हो गया।
घटना मंगलवार रात करीब साढ़े आठ से नौ बजे के बीच की है। जब पति-पत्नी में रोज की तरह विवाद हो रहा था। बगल में रहने वाले अमित मलिक ने रात करीब 11 बजे बागनदी पुलिस को हत्या की सूचना दी।
पड़ोसी अमित ने बताया कि पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था। बीती रात भी लड़ाई हो रही थी। आए दिन लड़ाई झगड़ा होने के कारण उसने ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद जब अमित आवाज नहीं आने पर बाहर आया तो घर की लाइट जल रही थी, दरवाजा भी खुला था।
द्वरका को आवाज लगाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो वो भीतर गया, जहां सावित्री खून से लथपथ खाट में अचेत अवस्था में पड़ी थी। सावित्री के पति द्वारका घर पर नहीं था। मकान मालिक को सूचना देने के बाद दोनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पीएम कराया। पति द्वारका को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें द्वारका ने चरित्र पर शंका को लेकर पत्नी की टंगिया मारकर हत्या करना बताया।
बागनदी थाना प्रभारी निरीक्षक विजय मिश्रा ने बताया कि आरोपी द्वारका यादव छुरिया ब्लाक के ग्राम गेरूघाट का मूल निवासी है। पिछले एक साल से वह बागनदी में किराये के मकान में रह रहा था। उसे विधिवत गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।