रायगढ़। जिले के पतरापाली स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के SMS प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में काम कर रहे 3 श्रमिकों के ऊपर अचानक गर्म फ्लाईएश गिर गई, जिससे एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई और दो श्रमिक घायल हो गए। सूचना मिलने पर जिंदल प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं इस घटना के बाद जिंदल स्टील प्लांट पर सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, किरोड़ीमल निवासी अशोक कुमार केंवट पिछले 15-16 वर्षों से जिंदल स्टील में ठेकेदार के अधीन फीटर का काम कर रहा था। हादसे के वक्त वह साइड इंजीनियर दीपक यादव और एक अन्य श्रमिक के साथ काम कर रहा था। अचानक गर्म फ्लाईएश भरभरा कर गिर गई, जिसमें अशोक गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर उसकी मौत हो गई। वहीं इस हादसे में झुलसे साइड इंजीनियर दीपक यादव की स्थिति गंभीर है। वह 80% से अधिक झुलस गया है और उसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। जबकि एक अन्य घायल श्रमित का इलाज जिंदल अस्पताल में जारी है।
«
Prev
1
/
53
Next
»
सनी लियोन को मिल रहा महतारी वंदन योजना का लाभ #cgnn #cgnnLive #shortfeed #shortsviral #shortvideo