बिलासपुर: स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं का होगा विस्तार
बिलासपुर:सोमवार प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एक दिवस से प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे इस दौरान में सबसे पहले बिलासपुर में बना रहे नए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का अवलोकन करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने अस्पताल का अवलोकन करते हुए यहां के सेटअप के साथ तमाम सुविधाओं और मौजूदा स्थिति से रूबरू होते हुए कई जानकारियां इकट्ठा की उन्होंने सबसे पहले पीडब्ल्यूडी और नगर निगम से बिल्डिंग के कार्य के पूर्ण होने के संबंध में जानकारी ली
जहां उन्होंने पूछा कि यह बिल्डिंग कब तक स्वास्थ्य विभाग को हैंडोवर कर दी जाएगी इसके अलावा उन्होंने सिम्स प्रबंधन को पूरे सेटअप के साथ अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी इकट्ठा की इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर वीडियो को सभी सेटअप को पूर्ण करने के साथ ही अगले दो महीने में या सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शुरू हो जाएगी वही 31 अक्टूबर तक इसकी समय सीमा निर्धारित की गई है उन्होंने कहा कि वह अस्पताल को पूरी व्यवस्था के साथ शुरू करना चाहते हैं जिससे पुरानी सरकार की तरह केवल फीता काटने की औपचारिकता ना रह जाए सिम्स में ड्रामा यूनिट को लेकर
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सिम्स में 700 करोड रुपए विभाग को प्राप्त हुए हैं जिसमें ट्रामा सेंटर के साथ कैंसर रिसर्च हॉस्पिटल और मशीनरी के साथ अन्य सुविधाओं से परिपूर्ण किया जाएगा मार्च तक यह काम पूरा होना है जिसे लेकर तेजी से अब स्वास्थ्य सेवाओं में यहां विस्तार होगाचिकित्सकों की भर्ती के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के मुकाबले मौजूदा सरकार तेजी से चिकित्सकों की नियुक्ति कर रही है जिससे आने वाले समय में डॉक्टरों की कमी भी पूरी हो जाएगी बिल्डिंग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पताल को लेकर स्थान पर्याप्त है और इसमें जमीन की कमी जैसी कोई बात नहीं है वही आयुष्मान योजना मैं आ रही खामियों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि योजना में अगर कोई गड़बड़ी करता है तो उसे पर कठोर कार्रवाई की जाएगी नर्सिंग होम एक्ट के तहत नियमों का पालन नहीं करने वाले किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।