मध्यप्रदेश
विदेशों में कमजोरी से सोने और चांदी की कीमतों में मंदी जारी…
इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को निवेशकों और सटोरियों की मुनफावसूली की बिकवाली का दबाव देर रात तक जारी रहा था।
कामेक्स पर सोना वायदा 21 डालर घटकर 2648 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 24 सेंट घटकर 30.53 डालर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसके असर से शनिवार को भारतीय बाजारों में और मंदी देखने को मिली।
शनिवार को इंदौर में सोना केडबरी 400 रुपये घटकर 78300 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 500 रुपये घटकर 91100 रुपये प्रति किलो रह गई। घटे दामों पर व्यापार बेहद सुस्त बना हुआ है।
क्रिसमस से पहले विदेशी निवेशक बटोर रहे मुनाफा, कीमती धातुओं में आई गिरावट
- सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस सोने और चांदी में अच्छी गिरावट दर्ज की गई। इंदौर हाजिर बाजार में सोना 1000 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ। जबकि चांदी के भाव 2300 रुपये प्रति किलो कमजोर पड़ गए।
- दो दिन से बढ़े दामों पर विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली की बिकवाली बढ़ने से सोना और चांदी में मंदी का वातावरण देखा जा रहा है।
- बुलियन व्यवसायी नीलेश सारड़ा के अनुसार इस सप्ताह की शुरुआत कीमती धातुओं में तेजी के साथ हुई थी। मध्य तक यही ट्रेंड जारी भी रहा।
- हालांकि अंत: में फंड वालों की सतत बिकवाली से बाजार को झटका लगा और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार को मंदी की ओर मोड़ दिया।
- यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। अगले सप्ताह होने वाली अमेरिका की फेड मीटिंग में भी ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की उम्मीद है।
- इसके बाद भी अमेरिका में महंगाई बढ़ने, डालर इंडेक्स की मजबूती और अगले सप्ताह से पश्चिमी निवेशकों की क्रिसमस की छुट्टी मनाने से अंतरराष्ट्रीय बुलियन बाजार में सुस्ती की उम्मीद है।
- कई बड़े निवेशक-सटोरिये क्रिसमस से पहले मुनाफावसूली की बिकवाली कर रहे हैं। इससे कामेक्स पर सोना-चांदी वायदा में जोरदार गिरावट आई है।
- ऐसा माना जाता है कि विदेशी निवेशक वर्ष अंत में मुनाफावसूली करते हैं और अपने सौदा बराबर कर छुट्टी पर चले जाते हैं। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला है।
इंदौर के बंद भाव
- सोना केडबरी रवा नकद में 78300 सोना (आरटीजीएस) 78600 सोना (91.60) (आरटीजीएस) 72000 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।
- शुक्रवार को सोना 78700 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 91100 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 91700 चांदी टंच 91200 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1050 रुपये प्रति नग बिका।
- शुक्रवार को चांदी चौरसा नकद 91600 रुपये पर बंद हुई थी।