धमतरी में जुआ का कारोबार पर लगाम, पुलिस ने 16 जुआरियों को किया गिरफ्तार
धमतरी। धमतरी पुलिस द्वारा अभियान चलाकर थाना कुरूद द्वारा ग्राम नारी में 7 जुआरियान एवं थाना मगरलोड द्वारा ग्राम मगरलोड में 04 जुआरियों एवं ग्राम बेलरदोना में 05 जुआरियों को जुआ ताश खेल रहे कुल 16 जुआरियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
01) धमतरी पुलिस थाना कुरूद को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम नारी रंग मंच के सामने ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल कुरूद पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम नारी रंग मंच के पास जुआ ताश खेल रहे जुआरियान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 06 आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 4,090/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना कुरूद में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। नाम आरोपी गण-: (1) धनीराम साहू पिता स्व० ठाकुर राम साहू उम्र 60 वर्ष (02) महेन्द्रकुमार साहू पिता इतवारी उम्र 40 वर्ष सा०मोरीकला चौकी बिरेझर (03) तुषार साहू पिता दिलीप उम्र 23 वर्ष (04) पंचराम सतनामी पिता दानीराम उम्र 32 वर्ष (05) हटेश्वर पिता बनिहार चतुर्वेदी उम्र 25 वर्ष (06) मुनेश बंजारे पिता राजाराम उम्र 24 वर्ष सभी साकीन नारी थाना कुरूद जिला धमतरी, (छ.ग.) (07) परमेश्वर चतुर्वेदी पिता बनीहार चतुर्वेदी उम्र 38 वर्ष सभी साकीन नारी थाना कुरूद जिला धमतरी, (छ.ग.)
कुरूद थाना स्टॉफ एवं थाना प्रभारी मगरलोड निरीक्षक राजेश जगत, प्रआर.दीनू मारकंडे,आर. गोविंदा घृतलहरे, कुनाल सांहू, नवीन टंडन, कीर्तन सोनकर, राजेन्द्र कतलम सैनिक खोमेन्द्र गायकवाड की महत्वपूर्ण भूमिका रही।