भारतीय क्रिकेट ने बुधवार को मुंबई में वार्षिक CEAT क्रिकेट अवॉर्ड्स का आयोजन किया, जहां भारत के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया, जबकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा को ‘मेंस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ और पूर्व कप्तान विराट कोहली को ‘मेंस वनडे बैटर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से नवाजा गया. हालांकि, इस फंक्शन के दौरान दिल श्रेयस अय्यर ने जीत लिया.
अय्यर-रोहित के ब्रोमांस का वीडियो वायरल
इस कार्यक्रम के दौरान का एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कप्तान रोहित शर्मा के लिए एक दिल को छू लेने वाला इशारा करते हुए नजर आए. वीडियो में, अय्यर, जो पहले से ही बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, रोहित के आते ही अपनी कुर्सी से उठे और कप्तान को अपनी सीट ऑफर करते हुए दिखे. अय्यर के ऐसे जेस्चर को देखकर रोहित मुस्कुराए और अपनी सीट पर बैठ गए, जबकि अय्यर उनके सामने वाली कुर्सी पर बैठ गए.
सोशल मीडिया पर मिली तारीफ
इस वीडियो के वायरल होते ही नेटिजन्स, अय्यर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बीच मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह बहुत अच्छी दोस्ती है. उनकी दोस्ती टीम में सकारात्मकता लाती है और इसे देखना हमेशा अच्छा लगता है’. वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘भाईचारा चरम पर. रोहित शर्मा के युवा और वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ संबंध बहुत अच्छे हैं’.
अय्यर को मिला ‘उत्कृष्ट नेतृत्व’ अवॉर्ड
श्रेयस अय्यर ने ‘CEAT अवार्ड्स’ में स्टार स्पोर्ट्स टी20 लीडरशिप अवार्ड जीता, जो आईपीएल फाइनल में दो टीमों का नेतृत्व करने वाले पहले कप्तान बने. दाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने इस साल की शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपना तीसरा आईपीएल खिताब दिलाया था. वह आईपीएल के 17 वर्षों में दो अलग-अलग टीमों को फाइनल तक ले जाने वाले पहले कप्तान बन गए, इससे पहले उन्होंने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ भी ऐसा ही किया था.