टीम इंडिया के पूर्व कोच की आईपीएल में एंट्री, मेगा ऑक्शन से पहले इस टीम से जुड़े
नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स ने भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को टीम का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और चयनकर्ता राठौर का जून में टी20 विश्व कप जीत के साथ राष्ट्रीय टीम में कार्यकाल समाप्त हो गया था. लेकिन अब एक बार फिर वह राहुल द्रविड़ के साथ काम करते हुए दिखाई देंगे.
विक्रम राठौर की राजस्थान में रॉयल एंट्री
फ्रैंचाइजी द्वारा जारी एक बयान में राठौर ने कहा, ‘रॉयल्स परिवार का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है. राहुल के साथ फिर से काम करने का अवसर, और अब युवा क्रिकेटरों के एक प्रतिभाशाली समूह के साथ, बेहद रोमांचक है. मैं टीम के विजन में योगदान देने और रॉयल्स और भारत के लिए शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ियों को विकसित करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं, जो चैंपियनशिप जीतने में मदद कर सकते हैं’.
राहुल द्रविड़ ने किया टीम में स्वागत
राठौर का टीम में स्वागत करते हुए, राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘कई वर्षों तक विक्रम के साथ मिलकर काम करने के बाद, मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि उनकी तकनीकी विशेषज्ञता, शांत व्यवहार और भारतीय परिस्थितियों की गहरी समझ उन्हें रॉयल्स के लिए एकदम उपयुक्त बनाती है.