मैनपाट में ड्यूटी के दौरान वन रक्षकों पर हमला, बिसरपानी और नागाडांड के बीट गार्ड पहुंचे थाने
सरगुजा: मैनपाट में ड्यूटी पर निकले वन कर्मियों से मारपीट किए जाने की शिकायत थाने में दर्ज हुई है. पीड़ित वन रक्षकों ने कमलेश्वरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ितों ने रिपोर्ट में लिखाया है कि वो पेड़ काटे जाने पर आरोपी के परिवार से पूछताछ कर रहे थे. इसी बीच आरोपी ने उनपर हमला बोल दिया. आरोपी के हमले में वन रक्षक को चोटें भी आई हैं. पीड़ित वन रक्षक की वर्दी को भी आरोपी नुकसान पहुंचाया. कमलेश्वपुर थाने ने शिकायत दर्ज करने के बाद जांच शुरु कर दी है.
वन रक्षकों पर हमला: वन रक्षक जयनाथ पन्ना ने बताया कि वो अपने साथी सिपाही के साथ ड्यटी पर निकला था. इसी बीच उनको सूचना मिली की वन विभाग को बिना सूचना दिए पेड़ काटा गया है. सूचना के बाद चौकीदार के साथ हम मौके पर पहुंचे. सरकारी काम जैसे ही करना शुरु किया आरोपी के परिवार ने उसपर आपत्ति उठानी शुरु कर दी. आरोपी के परिवार का एक शख्स हमारा वीडियो बनाने लगा. उसने हमारे साथी का मोबाइल फोन तोड़ दिया. हमारी वर्दी को भी फाड़ दिया. हमारे साथ मारपीट भी की. हम चाहते हैं कि दोषी पर उचित कार्रवाई की जाए.
कमलेश्वरपुर थाने में दर्ज हुई शिकायत: थाना प्रभारी अशोक कुमार शर्मा का कहना है कि मैनपाट वन परिक्षेत्र में दो वन रक्षक पेड़ की कटाई होने पर मौके पर पहुंचे थे. वन रक्षक पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे इसी दौरान उनपर हमला किया गया. पीड़ितों से मिली शिकायत के बाद हमने फर्स्ट इंफार्मेशन रिपोर्ट लिख ली है. आगे जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वो की जाएगी.