रायपुर। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से नक्सलियों का खात्मा हो इसलिए केंद्र सरकार के निर्देश पर ज्वाइंट अभियान इन राज्यों की फोर्स चला रही है। छत्तीसगढ़ में अमित शाह के दौरे से पहले नक्सलियों के खिलाफ एक्शन तेज हुआ है।
छत्तीसगढ़ पुलिस को महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश बॉर्डर में भी वहां की फोर्स का सहारा मिल रहा है। नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई हो, इसलिए तीनों राज्यों की टीम (मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़) की पुलिस मुरकुडडोह बेस कैंप में पेट्रोलिंग कर रही है। नक्सलवाद के खिलाफ अभियान में मुरकुडडोह बेस कैंप का अहम स्थान है। यहां महाराष्ट्र की C-16, मध्य प्रदेश की हाफ फोर्स और छत्तीसगढ़ की डीआरजी फोर्स पेट्रोलिंग करती है। बॉर्डर सहित नक्सल प्रभावित इलाको में फोर्स का एक्शन जारी है।
दो नक्सली बीजापुर में गिरफ्तार
बीजापुर के पूर्व सरपंच की हत्या में शामिल दो नक्सलियाें को डीआरजी बीजापुर व थाना नैमेड़ के जवानों ने पकड़ा है। पूर्व सरपंच सुखराम अवलम की हत्या में शामिल एक लाख के इनामी नक्सली सन्नू कोरसा ऊर्फ गुट्टा व पंडरू उरसा को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सलियों से घटना में शामिल अन्य नक्सलियों के सबंध में जानकारी मिली है, जिसके आधार पर घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की तलाश की जा रही है। दोनों नक्सलियों के विरूद्ध थाना नैमेड़ में कार्रवाई उपरांत रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।