तंत्र-मंत्र के नाम पर लाखों की ठगी कर के फरार, खुद को बताया इस शक्तिपीठ का तपस्वी..
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कोतवाली थाना क्षेत्र के सत्तीपारा में तंत्र-मंत्र के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. दो व्यक्तियों के द्वारा खुद को उत्तराखंड के देहरादून के एक शक्तिपीठ का तपस्वी बाबा बताकर लोगों से उनके सोना-चांदी के जेवरात व नगदी ठगी कर भाग निकले. पुलिस
ने इस मामले मामले लोगों की शिकायत पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ऐसे बिछाया जाल
अम्बिकापुर जिले में ये ठग लगभग छः महीने पहले आए थे, जोकि स्वयं को उत्तराखंड के देहरादून के एक शक्तिपीठ का तपस्वी बाबा बताकर रह रहे थे. दोनों ठग अंबिकापुर के सत्तीपारा मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर तंत्र-मंत्र का खेल करते थे, जिसके झांसे में आकर एक दर्जन से अधिक लोग ठगी का शिकार हो गए है. ये ठग खुद को ज्योतिषाचार्य और मां काली का भक्ति बताते हुए घर की स्थिति सुधारने के लिए तंत्र मंत्र करते थे.
इन शातिर ठगों ने मकान मालिक तक को नहीं छोड़ा. तंत्र-मंत्र से घर की दशा सुधारने के नाम पर मकान मालिक से करीब एक लाख के जेवरात की ठगी कर फरार हो गए. जिसकी शिकायत मकान मालिक मनीष सोनकर ने कोतवाली थाने में की हैं. शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.