रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पुलिस ने कुख्यात बदमाश बंटी साहू और उसके साथियों पर कड़ी कार्रवाई की है। मारपीट और लूट की घटनाओं में शामिल होने के आरोप में जूटमिल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए करीब 12 आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस पूरे मामले के मुख्य आरोपी बंटी साहू की गिरफ्तारी के लिए अलग- अलग टीम बनाकर जांच कर रही है।