रायपुर। प्रार्थी विवेक पटेल ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कैलाश नगर बीरगांव उरला रायपुर में रहता है। प्रार्थी गुपचुप ठेला तथा उसके पिताजी दिनेश पटेल सब्जी ठेला लेकर साथ – साथ में घुम – घुम कर बिक्री करते है। दिनांक 30.11.24 को दोनों ठेला लेकर निकले थे एवं कैलाश नगर में थे, कि कैलाश नगर का रहने वाला रघुवीर साहू उर्फ भाचा आया और 06 माह पूर्व हुये पुरानी विवाद को लेकर अश्लील गाली गलौच करते हुये प्रार्थी के पिता दिनेश पटेल से मारपीट करते हुये ठेला मंे रखें सब्जी काटने वाले चाकू को पकड़कर हत्या करने की नियत से दिनेश पटेल के पेट में प्राण घातक वार कर भाग गया, जिससे आहत दिनेश प्रसाद पटेल के पेट में चोट लगा। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 353/24 धारा 109 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं थाना प्रभारी उरला के नेतृत्व में थाना उरला पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं आहत से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी रघुवीर साहू उर्फ भाचा उर्फ सन्तोष साहू को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा पुरानी विवाद को लेकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सब्जी काटने का चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – रघुवीर साहू उर्फ भाचा उर्फ सन्तोष साहू उम्र 21 वर्ष निवासी कैलाश नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर।