कर्मचारी गए तीन दिनों की हड़ताल पर, ये कामकाज हो गए बंद, कल तक होगी लोगों को परेशानी
छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में नगरीय निकाय के कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना समेत 6 मांगों को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं. इसके चलते निकायों में कामकाज ठप हो गया है. इन कर्मचारियों की मांग है कि नगरीय निकायों के कर्मचारियों को प्रतिमाह 1 तारीख को वेतन भुगतान ट्रेजरी के माध्यम से किया जाए. कर्मचारियों की यह भी मांग है कि नगरीय निकायों में ठेका पद्धति समाप्त करते हुए प्लेसमेंट कर्मचारियों को नगरीय निकाय के माध्यम से वेतन भुगतान किया जाए
इन मांगों को लेकर हड़ताल
जिले में नगर पालिका क्षेत्र मनेंद्रगढ़, नगर निगम क्षेत्र चिरमिरी, नगर पंचायत नई लेदरी, नगर पंचायत झगराखंड से करीब 150 रेगुलर व प्लेसमेंट कर्मचारी हड़ताल में शामिल हैं.कर्मचारियों का कहना है कि 10 साल की सेवा पूरी करने वाले निकाय के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का नियमितिकरण किया जाए.
नगरीय निकायों के मृतक कर्मचारी के परिवारों को शीघ्र ही संभाग स्तर में रिक्त पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जाए.नगरीय निकायों में कार्यरत नियमित कर्मचारियों को 12 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर चैनल निर्धारित करते हुए संभाग स्तर में रिक्त पद पर पदोन्नति की जाए.नगरीय निकायों के कर्मचारियों को 6वें व 7वें वेतनमान की एरियर्स की राशि का भुगतान के लिए जल्द आदेश निकाला जाए.
ठप रहेंगी सेवाएं
नगर पालिका निगम चिरमिरी के कर्मचारियों ने नगरीय निकायों के 6 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल का समर्थन करने के लिए नगर निगम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.आंदोलनरत कर्मचारियों ने बताया कि संघ के आह्वान पर नगरीय निकायों के सभी कर्मचारी 18 से 20 सितंबर तक तीन दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे.हड़ताल की इस अवधि में निकाय के सभी प्रकार की सेवाएं ठप रहेंगी.इसके बाद भी शासन के द्वारा नगरीय निकाय के कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं की जाती हैं, तो निकाय के सभी अधिकारी-कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.
कर्मचारियों मे आक्रोश
निगम के कर्मचारियों ने बताया कि नगरीय निकायों में हमेशा की तरह ही वेतन व अन्य समस्या जस की तस बनी हुई है.प्रतिमाह नियमित प्लेसमेंट कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं होता है.प्रतिमाह वेतन भुगतान निश्चित हो, इस समस्या के समाधान पर सरकार प्रयास नहीं कर रही है.इसे लेकर कर्मचारियों में आक्रोश हैं.