स्कूली बच्चों से भारी मारुति वैन को आयशर ने मारी टक्कर, दो बच्चे गंभीर रूप से घायल
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर तहसील क्षेत्र में बुधवार को स्कूली बच्चों से भरे वाहन की सामने से आ रहे आयशर वाहन से भिड़ंत हो गई। हादसे में करीब 15 बच्चों से भरी मारुति वैन क्षतिग्रस्त हो गई, और उसमें सवार कुछ बच्चों को चोटें भी आईं हैं। इनमें से दो बच्चों को गंभीर चोटें लगीं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा तब हुआ जब बच्चे स्कूल जा रहे थे, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, बुरहानपुर जिले के नेपानगर कस्बे के एनीकट क्षेत्र में शारदा संस्कार वैली स्कूल के करीब 15 बच्चों को ले जा रही मारुति वैन (क्रमांक एमपी 09 FA 2852) को एक मालवाहक आयशर वाहन (क्रमांक एमपी 13 GB 2154) ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बच्चे घबरा गए, लेकिन आसपास के राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को वैन से बाहर निकाला। घायल बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से नेपानगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
इस घटना में दो बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। तीन साल के बालक ऋषि के दोनों हाथों में चोट लगी है, जबकि बालक आवेश को भी गंभीर चोटें आई हैं। बाकी बच्चों को मामूली खरोंचें आई हैं। फिलहाल दोनों गंभीर रूप से घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद नेपानगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जयसवाल ने बताया कि बजरंग मंदिर के समीप एनीकट रोड पर यह हादसा हुआ था, जिसमें 15 स्कूली बच्चों से भरा वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।