जल्द ही शहर की सड़कों में दौड़ेंगी ई-बस…
बिलासपुर। संभवतः आने वाले एक से दो महीने के भीतर ई-बस सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए कलेक्टर ने बिजली सब स्टेशन और चार्जिंग पाइंट बनाने और सेवा शुरू करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। जानकारी के अनुसार जल्द ही सिटी बस भी शहर पहुंच जाएगी।
जानकारी के अनुसार ई चार्जिंग प्वाइंट और बसों को चार्ज करने के लिए 2500 किलोवॉट के विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की जा रही है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार के अंशदान से फंड उपलब्ध कराया गया है। ऐसे में कोनी स्थित सिटी बस डिपो में भी जरुरी बदलाव किया जा रहा है।
कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने भी साफ किया है इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और कार्य तेज गति से पूरा होना चाहिए, क्योंकि जल्द ही ई-बस पहुंचने वाली है, ऐसे में इन्हें सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिए गए है। साफ है कि जल्द ही यह बड़ी सौगात शहरवासियों को मिलने वाली है।
ई-बस के आने से होने वाले फायदे
- इलेक्ट्रिक बसों का किराया सामान्य बस से कम रहेगा।
- इलेक्ट्रिक बसों से सफर करने में यात्रियों को शुद्ध वातावरण मिलता है।
- इलेक्ट्रिक बस चलने में कम शोर करेगी यानी ध्वनि प्रदूषण से मुक्ति।
- इलेक्ट्रिक बसों से सफर सार्वजनिक परिवहन का आकर्षक विकल्प बनेगा।
- इलेक्ट्रिक बसों से कार्बन उत्सर्जन नहीं होगा यानी वायु प्रदूषण से मुक्ति।
इलेक्ट्रिक बसों की यह है खास बात
इलेक्ट्रिक बसों में अतिरिक्त पुर्जे नहीं होते। इसलिए इनमें टेस्टिंग, इंजन फिल्टर में बदलाव, इंजन आयल में बदलाव, काइल और स्पार्क प्लग बदलने, और ट्रांसमिशन मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होगी।
पीएम ई बस योजना के तहत आएंगी बसें
बिलासुपर में 50 बसें चलेंगी, लेकिन इन्हें एक साथ नहीं भेजा जाएगा। इसे कई खेप में भेजा जाएगा और धीरे-धीरे 50 बस की संख्या पूरी की जाएगी। बसें आने और चलाने की तिथि निर्धारण के बाद ही रूट तय किया जाएगा।
हालांकि पहले जिन रूटों में सिटी बस चली है, उन्हीं रूट में इन्हें चलाया जाएगा। साथ ही कुछ नए रूट भी इसमें शामिल होंगे।