नियमित ट्रेनों की भीड़ कम करेगी दिवाली व छठ पूजा स्पेशल ट्रेन..
बिलासपुर। रेलवे त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेन चलाती है। हालांकि परिचालन से पहले रेलवे यह आंकलन करती है कि किस रेलमार्ग पर स्पेशल ट्रेनों की आवश्यकता है। वहां चलने वाली नियमित ट्रेनों में प्रतीक्षासूची की स्थिति किस तरह है।
इसके बाद ही परिचालन का निर्णय लिया जाता है। इसी के तहत सतननगर व रायपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन सनतनगर से रायपुर के लिए 07023 नंबर के साथ 31 अक्टूबर व 07 और 14 नवंबर को छूटेगी।
सनतनगर से 21:00 बजे रवाना होकर 21:40 बजे सिकंदराबाद एवं अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 8:20 बजे नागपुर, 10:25 बजे गोंदिया, 11:08 बजे राजनंदगांव, 12:30 बजे दुर्ग, 13.45 बजे रायपुर पहुंचेगी।
इसी तरह रायपुर से 07024 नंबर के साथ 01, 08 और 15 नवंबर को छूटेगी।
यह ट्रेन रायपपुर से 16:45 बजे रवाना होकर 17:40 बजे दुर्ग 18:00 बजे राजनंदगांव 19:37 बजे गोंदिया , 21:35 बजे नागपुर होते हुए दूसरे दिन 7:35 बजे सिकंदराबाद और 9:30 बजे सनतनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
24 कोच के साथ चलने वाली इस ट्रेन का लाभ बिलासपुर के यात्रियों को भी मिल सकती है। इसके लिए यात्रियों को रायपुर रेलवे स्टेशन तक निजी साधन या दूसरी ट्रेन से पहुंचना होगा।