रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस गौतम अडानी और मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। राजधानी रायपुर में पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घड़ी चौक से राजभवन तक मार्च किया। जहां उन्होंने फिर राज्यपाल के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा। लेकिन इस प्रदर्शन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत नहीं दिखाई दिए।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, अमेरिकी कोर्ट ने गौतम अडानी पर कई आरोप लगाए हैं और गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। इस मामले पर संसद में चर्चा होनी चाहिए। लेकिन बीजेपी की सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है। सरकार से मणिपुर संभल नहीं रहा है और प्रधानमंत्री यूक्रेन की बात करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, सरकार नहीं चाहती कि मणिपुर शांत हो। कार्यकर्ताओं की कम संख्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि, शॉर्ट टाइम नोटिस जारी हुआ, फिर भी बड़े नेता रहे, भीड़ रही और हमारा एक- एक कार्यकर्ता हजार के बराबर है। उल्लेखनीय है कि, कांग्रेस आज देशभर में केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों, अमेरिका की अदालत में अडानी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों, पूंजीपतियों को संरक्षण देने और मणिपुर में बढ़ती हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रही है।