देशराजनीति

अलवर के रामगढ़ विधायक जुबेर खान का इंतकाल, 1990 में बने थे देश के सबसे युवा एमएलए

जयपुर : लंबी बीमारी के बाद अलवर के रामगढ़ से कांग्रेस के विधायक जुबेर खान का निधन हो गया है. शनिवार सुबह 5:50 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली. जुबेर खान का डेढ़ साल पहले लिवर ट्रांसप्लांट हुआ था. 15 दिन पहले मेडिकल मुआयने के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई थी. खान के निधन से प्रदेश कांग्रेस में शोक की लहर है. उन्होंने चार बार मेवात की रामगढ़ सीट से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किया था. गौरतलब है कि लंबे समय से जुबेर खान बीमार चल रहे थे. उनके जाने से मेवात में कांग्रेस के एक युग का खत्म हो गया. उनके पैतृक गांव अलवर के पास उमरेड के नजदीक था. उन्हें शनिवार शाम रामगढ़ में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

पत्नी ने की सोशल मीडिया पोस्ट : जुबेर खान की पत्नी और पूर्व विधायक सफिया जुबेर खान ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की जानकारी दी. सफिया खान ने अपने एक्स अकाउंट पर इस बारे में लिखते हुए दुखद सूचना दी. वे लगातार जुबेर खान की सेहत के बारे में इसी अकाउंट के जरिए जानकारी दे रहीं थीं. बता दें कि कांग्रेस के जाने-माने अल्पसंख्यक चेहरे के रूप में जुबेर खान की पहचान रही है. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस से लेकर एआईसीसी तक विभिन्न पदों पर काम करते हुए पार्टी का प्रतिनिधित्व किया था. उन्हें प्रियंका गांधी के काफी करीब माना जाता था.

अलवर जिले के उमरैण के पास माचड़ी में एक अगस्त 1962 को जन्मे जुबेर खान AICC सचिव और यूपी कांग्रेस के प्रभारी थे. रामगढ़ विधायक खान कांग्रेस के मजबूत चेहरों में शुमार रहे थे. खान एआईसीसी के सचिव रहने के साथ-साथ प्रियंका गांधी के सात उत्तर प्रदेश में भी जिम्मेदारी संभाल चुके थे. जुबेर खान के पिता बाघसिंह भी 38 साल सरपंच रहे थे. जामिया मिलिया में पढ़े जुबेर दो बार कॉलेज अध्यक्ष चुने गए थे. वे NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर भी रहे. जुबेर अलवर के रामगढ़ से चार बार के विधायक रहे थे. जुबेर खान 1990 में देश के सबसे युवा विधायक बने थे. 1993, 2003 और 2023 में भी विधायक चुने गए. साल 2003 और 2008 में वे कांग्रेस के चीफ व्हीप रहे. लोकसभा में 2003 से 2008 तक वह मुख्य सचेतक रहे. वे पीसीसी महासचिव रहने के साथ ही जयपुर और भरतपुर जिला प्रभारी भी रहे थे. जुबेर खान की पत्नी साफिया जुुबेर भी रामगढ़ से विधायक रह चुकीं हैं.

कांग्रेस नेताओं ने भी जताई संवेदना : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जुबेर खान के निधन पर संवेदना जताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक जुबेर खान का इंतकाल हम सभी के लिए गहरा दुख देने वाला है. जुबेर खान अपने क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध थे और आखिरी समय तक जनसेवा में लगे रह. उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी अपनी संवेदनाओं में लिखा कि जुबेर खान का निधन हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. प्रदेश के लिए उनकी वर्षों की सेवा और समर्पण अत्यंत सम्मान के योग्य है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy