रायगढ़। कार सवार मुस्लिम युवक ने गाय के बछड़े को कुचल दिया, फिर 200 मीटर तक घसीटते ले गया। लेकिन बछड़े की मां और बाकी गायें कार के सामने दौड़ीं और उसे रोक लिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार स्टेशन चौक के पास एक बछड़ा खड़ा था। तभी कार क्रमांक सीजी 08 के 0677 ने उसे टक्कर मार दी। जिससे बछड़ा कार के नीचे फंस गया, लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोका, बल्कि उसे घसीटते हुए सुभाष चौक की ओर ले जाने लगा।
यह देख बाकी गायें दौड़कर कार की चारों ओर घूमने लगी। जिससे उसे कार रोकनी पड़ी। गायों को इस तरह देखकर लोग भी हैरान होकर कार के पास पहुंचे। उन्होंने देखा कि, कार के नीचे एक बछड़ा फंसा हुआ है।
बताया जा रहा है कि, इस कार को सलीम अंसारी नाम का युवक चला रहा था। इसके बाद लोगों ने गाड़ी को एक तरफ से उठाकर किसी तरह बछड़े को बाहर निकाला। उसके पेट में चोटें आई है और एक पैर टूट गया है। ऐसे में विश्व हिंदू परिषद और गौ सेवकों ने आसपास के लोगों के साथ मिलकर हनुमान मंदिर के पास बछड़े का इलाज किया। कार ने स्टेशन चौक में बछड़े को मारी ठोकर, 200 मीटर तक घसीटा भी|
«
Prev
1
/
53
Next
»
मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग है : नरेंद्र मोदी #cgnn #cgnnLive #shortfeed #shortsviral #shortvideo
SOCIAL MEDIA पर वायरल हो रही LADY अरमान मलिक #cgnn #cgnnLive #shortfeed #shortsviral #shortvideo
सनी लियोन को मिल रहा महतारी वंदन योजना का लाभ #cgnn #cgnnLive #shortfeed #shortsviral #shortvideo