नौ दिसंबर को चिरमिरी आएंगे सीएम साय, जिला अस्पताल सहित विभिन्न कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन..
छत्तीसगढ़ | क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों को लेकर बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एमसीबी डी राहुल वेंकट ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को तैयारियों का तमाम लेखा जोखा पेश किया। इस दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अस्थाई जिला अस्पताल के नव निर्मित भवन के विभिन्न वार्डों, कक्षों सहित मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया।
नवीन एमसीबी जिले का जिला अस्पताल चिरमिरी में बनाए जाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का प्रयास मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पण होते ही सफल हो जाएगा। ज्ञात रहे कि चिरमिरी के बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन कर अस्थाई तौर पर जिला अस्पताल बनाया जाना है जिसके लिए जिला प्रशासन कई महीनों से मशक्कत कर रहा था। अस्पताल के पास पार्किंग सहित तमाम दिक्कतों का हल निकालते हुए अब अस्थाई तौर पर जिला अस्पताल के लिए तैयार कर दिया गया है। जायजा लेने पहुंचे मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि चिरमिरी में जिला अस्पताल खोलने की मांग सालों से थी।