छत्तीसगढ
रेलवे ट्रैक के पास स्कूल होने से प्रभावित हो रही, बच्चों की शिक्षा…
बिलासपुर। चुचुहियापारा गणेशनगर में स्कूल जतन योजना के तहत जर्जर भवन को तोड़कर पुन: निर्माण कार्य शुरू तो जरूर हुआ, लेकिन पूरा नहीं हो सका। वर्तमान में बच्चों को पढ़ाने जिस भवन में कक्षाएं लग रही हैं, वह रेलवे ट्रैक के किनारे है। रेलगाड़ियों के लगातार गुजरने की वजह से बच्चों की पढ़ाई शोर के कारण प्रभावित होती है। हादसे की आशंका भी बनी रहती है।
कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
मोहल्ले की महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप अधूरे भवन का निर्माण जल्द कराने की मांग की है। महिलाओं ने बताया कि स्कूल जतन योजना के तहत चुचुहियापारा और गणेशनगर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला के भवनों का पुनर्निर्माण कार्य शुरू हुआ था। स्कूल भवन का जल्द निर्माण पूरा हो सके, इसके लिए शासन की ओर से 25 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।
ठेकेदार ने छोड़ा काम को अधूरा
स्कूल का काम शुरू हुए महीनों बीत गए हैं, लेकिन ठेकेदार ने काम को अधूरा छोड़ दिया है। अधूरी बिल्डिंग की वजह से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान तो हो रही रहा है, साथ ही वर्तमान में स्कूल जहां लगाया जा रहा हैं, वहां से दिनभर ट्रेनें गुजरती हैं। इससे बच्चो के हादसे का शिकार होने की आशंका बनी रहती है। ऐसी परिस्थितियों में बच्चों का ध्यान पढ़ाई से भटकता है और उनकी शैक्षणिक गतिविधियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
जल्द निर्माण की मांग
महिलाओँ ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए और निर्माण कार्य में देरी करने वाले ठेकेदारों और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही स्कूल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ, तो मोहल्लेवासी आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर होंगे।