101 फीट के रावण का दहन! रायपुर में विजयादशमी का धमाकेदार समापन”
रायपुर: छत्तीसगढ़ में धूमधाम के साथ विजयादशमी का त्योहार मनाया जा रहा है. रायपुर के WRS मैदान में 101 फीट के रावण का दहन सीएम विष्णु देव साय ने किया. सीएम विष्णु देव साय ने जनता को बधाई संदेश देते हुए कहा कि रावण रुपी बुराई का अंत होना समाज में जरुरी है. विजयादशमी के दिन हमें अपने मन के भीतर छुपे बुराईयों का भी अंत करना चाहिए. WRS मैदान में हर साल रावण दहन का भव्य आयोजन किया जाता है. WRS मैदान में भारी भीड़ होने के चलते इस बार सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. पुलिस का भारी बंदोबस्त मैदान के भीतर और बाहर दोनों ओर रखा गया था.
101 फीट के रावण का दहन: WRS मैदान में इस बार कारीगरों ने 101 फीट के रावण का पुतला बनाया. सीएम साय ने प्रदेश वासियों को विजयादशमी की बधाई देते हुए कहा कि रामजी के ननिहाल में सुख समृ्द्धि और शांति हमेशा बनी रहे. दशहरा समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि WRS मैदान में पिछले 53 सालों से रावण दहन का आयोजन किया जाता रहा है. इस बार भी 101 फीट का रावण और सत्तर सत्तर फीट के मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले बनाए गए. इस बार रावण दहन पर भव्य आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया. रावण दहन के दौरान शानदार आतिशबाजी को लोगों ने खूब आनंद लिया.