रायपुर। कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। हादसा उस वक्त हुआ, जब क़ृषि मंत्री रामविचार नेताम एक कार्यक्रम के बाद वापस रायपुर लौट रहे थे। । जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त काफिले में एक गाड़ी घुस गयी, जिसकी वजह उन्हें गंभीर चोट आयी है। मंत्री रामविचार नेताम को एम्बुलेंस से रायपुर लाया जा रहा है। घटना बेमेतरा के जेवरा गांव के पास घटना घटी है। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री। इस घटना में उनको हाथ और सिर पर चोट आई है। मंत्री राम विचार नेताम की हालत गंभीर है, जबकि गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बेमेतरा के जेवरा के पास हुआ है। इस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी को रायपुर लाया जा रहा है। मंत्री रामविचार नेताम को रामकृष्ण हॉस्पिटल में एडमिट कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मंत्री नेताम कवर्धा से लौट रहे थे, तभी नेशनल हाइवे 30 में बेमेतरा के पास हादसा हुआ है। वे कवर्धा में नए कृषि कॉलेज भवन के उद्घाटन करने गए थे। वैसे कोई गंभीर चोट न होने की खबर है।