छत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ 21वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बिलासपुर के सत्यजीत व अंकिता ने हाई जंप में मारी बाजी..

बिलासपुर : बहतराई स्टेडियम में आयोजित 21वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दौरान अलग- अलग इवेंट हुए। इसी के तहत बालक अंडर-20 वर्ग में के हाई जंप मुकाबले में कवर्धा के सत्यजीत भट्ट पहले पायदन पर रहें। वहीं अंडर- 16 बालिका वर्ग में बिलासपुर की अंकिता अव्वल रहीं। ट्रायथलान ग्रुप ए अंडर 14 बालक वर्ग में जशपुर के कुसुमवीर सिंह ने बाजी मारी।

यह प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में शनिवार को मुख्य अतिथि हाकी छत्तीसगढ़ महासचिव मनीष श्रीवास्तव, चरणजीत सिंह, पपिंदर सिंह अध्यक्ष सरगुजा जिला एथलेटिक्स संघ, खेल व युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक ए एक्का, जसविंदर सिंह भाटिया , सुनील सिंह, धमतरी जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष रितिका यादव उपस्थित रहे।

दूसरे दिन शनिवार को कई रोमांच खेल देखने को मिला। इसी के तहत अंडर 18 बालक वर्ग के हाई जंप में खैरागढ़ के चंद्रेश यादव प्रथम स्थान अर्जित कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। वहीं मुंगेली के योगेंद्र बंजारे सिल्वर और सक्ती के विशेष सिद्धार्थ को कांस्य पदक मिला।

इसी तरह शाटपुट अंडर 20 बालिका वर्ग में बालोद की लसीका साहू प्रथम, गीतेश्वरी कोठारी द्वितीय व दुर्ग की लीना तृतीय, बालक वर्ग में गरियाबंद के अर्पण श्रीवास, दंतेवाड़ा के गन्नू द्वितीय व मुंगेली के करण कुमार तृतीय, 800 मीटर में बीएसपी की शीतल साव प्रथम, दुर्ग की आंचल साहू द्वितीय व बालोद की भावना तृतीय स्थान पर रहीं।

इसी तरह 400 मीटर हर्डल्स में बालोद की सपना मेश्राम प्रथम, मुंगेली की कुबान निषाद द्वितीय, वंशिका बालोद तृतीय, बालक वर्ग में मुंगेली के नेतराम साहू प्रथम, 80 मीटर में सुकमा के लक्ष्य ताम्रकार प्रथम, लांग जंप बिलासपुर की तर्निका तेता प्रथम, बालक वर्ग में सत्यजीत भट्ट प्रथम स्थान पर रहें। इस प्रतियोगिता में मंच का संचालन संघ के उपाध्यक्ष सुशील मिश्रा ने किया।

दूसरे दिन का परिणाम एक नजर में

  • अंडर-20 बालक वर्ग हाई जंप – कवर्धा के सत्यजीत भट्ट प्रथम, बीजापुर के राजू पोयम द्वितीय व सूरजपुर के नंदलाल तृतीय रहें।
  • अंडर- 16 बालिक वर्ग हाई जंप- बिलासपुर की अंकिता चौहान प्रथम, कोरबा की अंशिका द्वितीय व दीपिका कश्यप एवं लितशा सिदर तृतीय रहीं।
  • ट्रायथलान ग्रुप ए अंडर 14 बालक- कुसुमवीर सिंह प्रथम, बीएसपी के तुषार सिंह द्वितीय व सक्ती के आरव पटेल तृतीय रहें।
  • ट्रायथलान ग्रुप ए अंडर 14 बालिका- सरगुजा की प्राप्ति चौबे प्रथम, कोंडागांव की भुभृती सलाम द्वितीय व दुर्ग की जीविका ठाकुर तृतीय रहीं।
  • 1500 मीटर अंडर – 20 बालक- बिलासपुर के नैतिक सोनकर प्रथम, मनेंद्रगढ़ के आशुतोष तिवारी द्वितीय व सौरभ पाल तृतीय रहे।
  • 1500 मीटर अंडर- 20 बालिका- राजनांदगांव की नीति सलामी प्रथम, दुर्ग की काजल द्वितीय व रिंपल शाह रहीं।
  • 10000 मीटर रेस वाक – बालोद की वर्षा साहू प्रथम, रायपुर की पायल मारकंडे द्वितीय व दुर्ग की तनु रूहेला तृतीय रहीं।
  • 1000 मीटर रेस वाक- बिलासपुर की शीतल कुशवाहा प्रथम, हर्षा साहू द्वितीय व कविता गडरिया तृतीय स्थान पर रहीं।
  • 1000 मीटर बालक वर्ग- बिलासपुर के आदित्य वर्मा प्रथम, नीरज द्वितीय, हर्ष निषाद तृतीय रहें।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy