रायगढ़। कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी सुशील देवांगन (39 वर्ष) सिदारपारा, थाना चक्रधरनगर को गिरफ्तार किया, जो बाइक को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था।घटना 12 दिसंबर की रात की है, जब जिला अस्पताल के सामने से निराकार चौहान (61 वर्ष), निवासी सोनिया नगर, की हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस (नंबर CG 13 M 9050) चोरी हो गई थी। मोटरसाइकिल मालिक ने 14 दिसंबर को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, निराकार चौहान अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए मोटरसाइकिल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पास खड़ी कर गए थे। वापस आने पर देखा तो उनकी बाइक वहां नहीं थी। इस पर कोतवाली पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीकृत कर जांच शुरू की।