छत्तीसगढ

रायपुर पुलिस में उत्कृष्टता का पुरस्कार: 15 जवानों को मिला ‘कॉप ऑफ द मंथ’ का खिताब

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहित करने हेतु प्रति माह ‘‘कॉप ऑफ द मंथ’’ पुरस्कार देने की शुरुआत की गई है। जिसके तारतम्य में माह सितंबर 2024 में उपनिरीक्षक धीरेंद्र बंजारे तथा आर. आनद देव शर्मा थाना टिकरापारा को एनडीपीएस एक्ट के 06 आरोपियों व 01 नाइजीरियन आरोपी को चरस एवम पिस्टल के साथ गिरफ्तार करने तथा 01 करोड़ के धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार करने, सउनि ईश्वर वर्मा को अतिशीघ्र विभागीय जांच पूर्ण करने, सउनि भोला चंद्राकर को थाना सिविल लाइन में सामान वारंट की शत प्रतिशत तामिली एवम लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने, प्र. आर. 1586 जागेश्वर साहू एवम प्र. आर. 863 कृपाशंकर सरोज यातायात को बीट क्षेत्र तथा गणेशोत्सव के दौरान प्रशंसनीय कार्य करने, म. प्र.आर. 1534 अनिता चौहान को थाना में दर्ज मर्ग के जल्द से जल्द निकल करने, आर. 1539 महिपाल सिंह ठाकुर एवम आर. 2140 आलम बेग ए.सी.सी.यू को थाना डी.डी. नगर में घटित लूट और नकबजनी के प्रकरणों में 08 अंतर्राज्यीय आरोपियों को माल मशरूका सहित गिरफ्तार करने, आर. 2547 परदेसी राम कटारे थाना पुरानी बस्ती को निजात अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट के आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं आईटी तथा लूट के आरोपियों की पाटासाजी करने, आर. 04 गौतम मरावी थाना राखी को ऑनलाइन फ्रॉड में प्रार्थी को रकम वापिस दिलाने एवम गुम मोबाइल प्रार्थियों को दिलाने हेतु, आर.2427 आलोक बंछोर तथा आर.1022 राजेश वर्मा थाना आमानाका को आरोपी अशोक साहू द्वारा अपनी पत्नी एवं एवं बच्ची पर चाकू से वार करने पर उनकी जान बचाकर हॉस्पिटल में भर्ती करने का प्रशासनिक कार्य करने हेतु, आर.1661 निहालीराम साहू थाना मंदिर हसौद को चोरी की 15 नाग दोपहिया वाहन जप्त करने एवं गिरफ्तारी करने, आर 445 शिवराज बघेल थाना कोतवाली को गणेश उत्सव झांकी के दौरान दर्जनभर चाकूबजो से जप्त करने तथा आर. 2581 बोधेंद्र मिश्रा ए. सी. सी. यू. को तेलीबांधा तालाब पास हुई हत्या के प्रकरण में संयुक्त आरोपियों को 19 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण योगदान देने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा कॉप ऑफ द मंथ सम्मान से सिविल लाईन स्थित सी-04 के सभाकक्ष में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।

चुने गए अधिकारी/कर्मचारियों को नगद ईनाम एवं गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसा-पत्र के साथ ही उनका फोटो समस्त पुलिस कार्यालयों और जिले के सभी थाना व चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा। इससे दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जनता से अच्छा व्यवहार जिम्मेदारी एवम निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy