अतिथि शिक्षक पदों की नियुक्ति के लिए आवेदन सोमवार तक जमा कर सकते है
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने शासकीय विद्यालयों में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के लिए समय सारणी जारी की गई है। इसके अंतर्गत अतिथि शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए समयबद्ध रूप से सभी कार्रवाई पूर्ण करने का निर्देश दिया है। आवेदन प्रक्रिया के तहत इच्छुक आवेदक जीएफएमएस पोर्टल पर अपने पसंदीदा विद्यालयों का विकल्प चयन चार सितंबर से कर सकते हैं, जो नौ सितंबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण की जाएगी।
इसके बाद मेरिट के आधार पर विद्यालयों का आवंटन 10 सितंबर को किया जाएगा। आवंटन के बाद आवेदकों को 11 सितंबर से संबंधित विद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। शाला प्रभारी को जीएफएमएस पोर्टल पर ज्वाइन किए गए अतिथि शिक्षक का प्रमाणीकरण 14 सितंबर तक पूरा करना होगा।
सभी आवश्यक दिशा-निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध हैं। यह प्रक्रिया राज्य के सभी जिला और विकासखंड शिक्षा अधिकारियों तथा हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्यों के लिए अनिवार्य रूप से लागू होगी।