आंध्र प्रदेश: केंद्रीय विद्यालय की लैब में प्रैक्टिकल के दौरान निकली जहरीली गैस, 24 छात्र बीमार
अमरावती: आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में केंद्रीय विद्यालय में साइंस लैब में जहरीली गैस निकलने से 24 छात्र बीमार हो गए. छात्र लैब में प्रैक्टिकल कर रहे थे. इस बीच साइंस टीचर बाहर चले गए. उस समय जब छात्रों ने क्लोरोक्वीन और लेमन सोडा में सोडियम मिलाया तो जहरीली गैस निकली. जिससे कक्षा 6 और 7 के 24 छात्र बीमार पड़ गए.
इसके बाद बीमार छात्रों को सूर्य लंका मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया, शुरुआती इलाज के बाद उन्हें बापटला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. बापटला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल छात्रों को कोई खतरा नहीं है.
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने ली घटना की जानकारी
वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने केंद्रीय विद्यालय में हुई घटना की जानकारी ली. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात की और बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जाना. अधिकारियों ने सीएम को बताया कि छात्रों को कोई खतरा नहीं है और वे चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहे हैं.
संयुक्त कलेक्टर की निगरानी
बापटला जिले के संयुक्त कलेक्टर और बापटला एमआरओ को दुर्घटना की जानकारी मिली तो वे अस्पताल पहुंचे. वे छात्रों को स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, ताकि उन्हें बेहतर उपचार उपलब्ध हो सके.